राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस: पंचायतें ही ग्रामीण भारत की रीढ़ हैं: प्रेमावती

1 min read

हरदोई: आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी से राष्ट्र की ग्राम पंचायतों को संबोधित किया। इसी क्रम मे रसखान प्रेक्षागृह हरदोई मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्बोधन के सजीव प्रसारण व् गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गोष्ठी की मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत हरदोई प्रेमावती ने दीप प्रज्ज्वलित कर, कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। गोष्ठी मे प्रधानमंत्री के सम्बोधन उपरांत कार्यक्रम मे उपस्थित जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी व् क्षेत्रवासियों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले का शिकार हुए मृतकों को श्रद्धांजलि व् शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष प्रेमावती ने कहा कि पंचायतें ही ग्रामीण भारत की रीढ हैं ये न केवल विकास की योजनाएँ बनाती हैं, बल्कि उन्हें जमीनी स्तर पर लागू भी करती हैं। महात्मा गांधी का सपना था कि भारत के गाँव आत्मनिर्भर बनें, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व मे पंचायतों को मजबूत बनाकर भाजपा सरकार इसी सपने को साकार करने की दिशा मे कदम बढ़ा रही है। आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर हम सबको यह संकल्प लेना चाहिए कि हम ग्राम स्तर पर जागरूकता फैलाएँ, पंचायतों के कार्यों में सहयोग दें और भारत को एक सशक्त लोकतांत्रिक राष्ट्र बनाने में अपना योगदान प्रदान करें।

इस अवसर पर सांसद मिश्रिख अशोक रावत, विधायक बालामऊ रामपाल वर्मा एवं विधायक सवायजपुर माधवेन्द्र प्रताप सिंह ने गोष्ठी को सम्बोधित कर ग्राम पंचायतों मे भाजपा सरकार द्वारा कराये जा रहे जनहित विकास कार्यों एवं परियोजनाओं की चर्चा की। कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से क्षेत्रीय महामंत्री अवध क्षेत्र भाजपा अनु मोर्चा पीके वर्मा, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, जिला पंचायत राज अधिकारी विनय सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत प्रदीप कुमार गुप्ता सहित जिला पंचायत सदस्यगण, ग्राम प्रधानगण, पंचायत परिवार के सदस्य व् क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours