चन्दौसी। संस्कार भारती जनपद संभल की एक बैठक सार्वजनिक स्थान पर आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता राकेश गुप्ता उपाध्यक्ष तथा संचालन अशोक कुमार ने किया । इस बैठक में प्रान्तीय महामंत्री इन्द्रपाल शर्मा उपस्थित रहे। इसमें 22 अप्रैल को पहलगाम (जम्मू कश्मीर) में सैलानियों (पर्यटकों ) के जत्थे (ग्रुप) पर आतंकवादियों द्वारा परिचय पत्र देख देखकर, (हिन्दू) धर्म पूँछ पूँछ कर गोलियों की बौछार कर 28 पर्यटक मौत के घाट उतार दिये इतने से ज्यादा घायल हुए कारण क्या था हिन्दू थे । निहत्थों की हत्या मानवता को शर्मशार करने की घटना है । धर्म पूँछ पूँछ कर मारना – शरीर की पहचान करके मारना- गंगा जमुनी तहजीव का कत्ल सरेआम है। इस पर वक्ताओं ने विचार रखें प्रान्तीय महामंत्री इन्द्र पाल शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत एक सुसंस्कारित, धैर्यवान एवं शान्ति प्रिय देश है वह विश्व शान्ति का द्योतक है । भारत की संस्कृति वसुधैव कुटुम्बकम् में विश्वास रखती है । विश्व से आतंकवाद का सफाया हो, विश्व मे मैत्री भाव रहे – इस एजेण्डा के साथ भारत आगे बढ़ रहा है । उसे अपने उद्देश्य से विचलित करने के लिये शरारती तत्वों के संगठन जो मानवता के लिये अभिशाप है, विश्व में अशान्ति के कृत्य उनका ध्येय है। संस्कार भारती मेरठ प्रान्त पर्यटको पर हुए इस आतंकी हमले के दुस्साहसिक कृत्य की पुरजोर तरीके से निंदा करता है। इस आतंकी हमले में मारे गये पर्यटकों के प्रति श्रृद्धान्जलि अर्पित करते हुए भारत सरकार से आतंक के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाये जाने हेतु अनुरोध करता है। राम किशोर मिश्र प्रान्तीय प्रतिनिधि ने कहा कि संस्कार भारती अपनी वैचारिक दृष्टि के साथ कला माध्यम द्वारा जन जन मे प्राचीन भारतीय संस्कृति, भारतीय संस्कार, भारतीय सभ्यता एवं भारतीय साहित्य का दर्शन कराते हुए अपने राष्ट्र को पुनः विश्व गुरु के गौरवान्वित स्थान पर स्थापित कराने की दिशा में प्रयास कर रहा है।
और राष्ट्र धैर्य एवं शान्ति के साथ इस सार्थक दिशा में आगे वढ़ रहा है । लेकिन हमारे देश के अन्दर के पल रहे जयचन्दों, विरोधी देशो, आतंकवादी संगठनों एवं विरोधी विचारधारा वाले संगठनों का निरन्तर प्रयास रहा है कि भारत देश की सकारात्मक गति में अवरोध उत्पन्न करना इसी कड़ी में घिनौनी दर्दनाक एवं अमानवीय कृत्यपूर्ण एक आतंकवादी बहुत ही दुखद घटना कल दि० 22 अप्रैल 2025 को एक आतंकवादी संगठन पहलगाम (जम्मू -कश्मीर) में पर्यटकों के साथ एक हृदय विदारक घटना को अंजाम देने में सफल हो गया । आतंकी हमले में संलिप्त आतेकवादी संगठन एवं इसको पोषित करने वाले देश के खिलाफ विश्व पटल पर आवाज उठाकर वेनकाव करते हुए कार्यवाही की जाये। अशोक कुमार ने कहा कि देवदार के घने वृक्षों से घिरा सुन्दर घास का मैदान जिसका आनन्द सभी पर्यटक ले रहे थे। प्रवीण आर्य ने कहा कि हम सव एक जुट होकर प्रार्थना करें कि है ईश्वर मृतकों की आत्मा को शान्ति प्रदान करे व परिजनों को असहनीय दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें । जयशंकर दुवे ने कहा कि निहत्थों पर गोली वरसाना आतकंवाद का चरमोत्कर्ष दर्शाता है जो सम्पूर्ण विश्व को चेलेन्ज करना है । अधिकांश वक्ताओं ने इस अमानवीय आतंकी घटना की कठोर से कठोर शब्दों में निंदा की। मृतको के प्रति भाव पूर्ण श्रृद्धान्जलि अर्पित करने के उदेश्य से 2 मिनट का सामूहिक मौन धारण किया गया। इस दौरान अशोक कुमार, जिला महामंत्री, रविन्द्र कुमार सक्सैना, सौरभ कुमार, प्रवीण आर्य, अंकित वार्ष्णेय, दिलीप वार्ष्णेय, अभिषेक शर्मा, मुन्नीदेवी सक्सैना, राकेश कुमार गुप्ता, हरिओम कश्यप, सुरेश चन्द्र शर्मा, अभिषेक शर्मा, आदि मौजूद रहे।
संभल/चंदौसी से अखिलेश कुमार की रिपोर्ट

+ There are no comments
Add yours