हरदोई.लखनऊ से आई एंटी करप्शन टीम ने हरदोई के बेहंदर विकास खंड में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने ग्राम विकास अधिकारी सुरेश यादव को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है
सुरेश यादव ग्राम पंचायत तुरना रुद्र पीपरचक का प्रभार संभाल रहे थे। पंचायत में राज्य वित्त और मनरेगा कनवर्जेंस योजना के तहत इंटरलॉकिंग मार्ग और सीसी रोड का निर्माण कराया गया था। पिछले वित्तीय वर्ष में पूरे हुए इस काम का 1,78,682 रुपये का भुगतान लंबित था।
ग्राम प्रधान अनीता देवी के पति नीलम कुमार ने कई बार भुगतान के लिए संपर्क किया। वीडीओ हर बार कमीशन की मांग करता रहा। इसके बाद नीलम कुमार ने एंटी करप्शन टीम में शिकायत की।
टीम प्रभारी नूरूल हुदा के नेतृत्व में बेहंदर विकास खंड कार्यालय में जाल बिछाया गया। सुरेश यादव को रिश्वत लेते पकड़ा गया। उसे संडीला कोतवाली ले जाया गया। एंटी करप्शन प्रभारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई से विकास खंड के अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए सख्त कार्रवाई की मांग की है।

+ There are no comments
Add yours