नगर के सभी व्यापार मंडलों के प्रतिनिधियों की एक सम्मलित बैठक कैथल गेट स्थित बारहसैनी धर्मशाला में आयोजित की गई।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में 26 अप्रैल 2025 को मध्यांतर यानी दोपहर बारह बजे तक सभी प्रतिष्ठान बंद रखने का आवाहन करने का निर्णय लिया गया। तथा पहलगाम आतंकी घटना में मारे गए हिन्दू पर्यटकों की आत्मा शांति के लिए 11 बजे एक श्रद्धांजलि सभा को नगर के फुब्बारा चौक पर आयोजित की जाऐगी। जिसमे सभी नगरवासियों से अपील की गई है वह पहुँचकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करें।
नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू ने कहा पाकिस्तान से सभी तरीके के व्यापारिक रिश्ते खत्म होने चाहिए। इस समय पूरे देश के व्यापारियों में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश है।
बैठक में प्रेम ग्रोवर, अरविंद गुप्ता एमडीएच, राजकुमार ठाकरे, प्रभात कृष्णा, सागर गुप्ता, अंकित जैन, डॉ. टीएस पाल, शुभम अग्रवाल, मंतेश वार्ष्णेय, देवेन्द्र गुप्ता मोनू, सुशील अग्रवाल छोटू, हेमन्त वार्ष्णेय, मुकेश अग्रवाल आदि शामिल रहे।
संभल/चन्दौसी से अखिलेश कुमार की रिपोर्ट

+ There are no comments
Add yours