हरदोई: जिला उद्यान अधिकारी ने बताया है कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी (2025-26) भारत सरकार की राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के उपघटक पर ड्राप मोर काप-माइकोइरीगेशन कार्यक्रम के अन्तर्गत ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिचाई प्रणाली को अपनाने/प्रोत्साहित करने हेतु जनपद को धनराशि रु0 1249.48 लाख वित्तीय लक्ष्य के सापेक्ष ड्रिप सिंचाई में 770 हेक्टेयर, स्प्रिंकलर सिंचाई में 1330 हेक्टेयर का भौतिक लक्ष्य उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान किया गया है। जिसमें विभाग की ओर से ड्रिप/मिनी स्प्रिंकलर/माइको स्प्रिंकलर पर लघु एवं सीमान्त कृषकों को 90 प्रतिशत, अन्य कृषकों को 80 प्रतिशत और पोर्टेबल स्प्रिंकलर/रेनगन पर लघु एवं सीमान्त कृषकों को 75 प्रतिशत, अन्य कृषकों को 65 प्रतिशत का अनुदान उपलब्ध कराया जाता है।इच्छुक कृषक www.upmip.in पोर्टल पर पंजीकरण कराकर सूक्ष्म सिंचाई पद्धति स्थापित करा सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी कम्पनीबाग, हरदोई में सम्पर्क किया जा सकता है।

+ There are no comments
Add yours