प्रयागराज। गुरुवार को पूरे विश्व में मज़दूर दिवस मनाया गया इस मौक़े पर मिशन रोड कटरा स्थित बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल एंड कॉलेज के शिक्षकों व छात्राओं ने भी मज़दूर दिवस पर स्कूल के चतुर्थश्रेणी कर्मचारियों को सम्मान देते हुए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल के प्रबंधक ऐलन दान रहें। कार्यक्रम का संचालन ऐकडेमिक कॉर्डिनेटर संदीप बैलफोर द्वारा किया गया इसी क्रम में कॉर्डिनेटर एलवीना करन द्वारा बाइबिल का पाठ किया जिसके बाद विशिष्ट अतिथि व चैपलिन रेव०अजीत ऑलिवर फ़्रांसिस ने जीवन की तमाम आशीषों के लिए विशेष प्रार्थना की। कार्यक्रम के दौरान मज़दूरों और उने श्रम को कक्षा 8 की छात्रा आराध्या सिंह यादव ने हरिवंश राय बच्चन की कविता “कोशिश करने वालों की” के माध्यम से दर्शाया। जिसके बाद कक्षा 10 की छात्रा आराध्या तिवारी ने देश में श्रमकों के योगदान पर प्रकाश डाला। इस दौरान कक्षा 9 की छात्राओं ने नाटक का मंचन कर मज़दूरों के अधिकारों पर प्रकाश डाला। स्कूल के प्रबंधक ऐलन दान ने बताया कि किसी भी संस्था में श्रमिक एक महत्वपूर्ण अंग होता है । उन्होंने बताया जिंदगी वो गढ़ेंगे जो पत्थर तोड़ते हैं । उन्होंने जानकारी देते हुए बताया भारत में मजदूर दिवस पहली बार 1923 में चेन्नई में मनाया गया था। इसका श्रेय कामगार नेता सिंगारवेलु चेट्टियार को जाता है, जिन्होंने इस दिन को औपचारिक रूप से मान्यता देने की शुरुआत की। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी बताया कि इस बात को हम सब जानते हैं कि कोई भी देश तभी प्रगति कर सकता है, जब उसकी नींव मजबूत हो और यह नींव तैयार करते हैं हमारे श्रमिक। अंत में प्रबंधक द्वारा स्कूल कर्मचारियों को गिफ्ट वितरित किया गया जिसको पा कर सभी के चेहरे खिल उठे। स्कूल की प्रिन्सिपल शर्ली मसीह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में केयरटेकर सिद्धार्थ वॉल्टर रॉयल, सुशील कुमार मिश्रा, कल्याणी मुखर्जी, शेरोंन लारीवीयर, अनिल मैसी, अनीता तिवारी, अल्पना भार्गव, संजय वॉल्टर करन, अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे।

+ There are no comments
Add yours