कायमगंज/फर्रुखाबाद
हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा परिणाम दिनांक 25/4/25 को घोषित हुए जिसमें कन्या विद्यापीठ इंटर कॉलेज कायमगंज की छात्राओं का शानदार रिजल्ट रहा। इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग की छात्रा शौर्या दीक्षित 81.8% अंक प्राप्त करते हुए विद्यालय टॉप किया। वही इंटरमीडिएट कला वर्ग की सुमन वर्मा 76.2% सर्वप्रथम रही। रीता द्वितीय एवं तनु तृतीय स्थान पर रही। हाई स्कूल की शुभी दीक्षित 83% के साथ प्रथम, दिव्या श्रीवास्तव द्वितीय एवं दीक्षा तृतीय स्थान पर रही हाई स्कूल का कल परीक्षा परिणाम 91.23 व इंटरमीडिएट का 88.76 रहा। छात्राओं द्वारा रिजल्ट के शानदार प्रदर्शन पर कॉलेज की सभी शिक्षिकाओ एवं प्रधानाचार्य द्वारा सभी छात्रों को हार्दिक बधाई दी गई एवं उज्जवल भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं दी गई।

+ There are no comments
Add yours