गोंडा-मनकापुर में अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बता दें की जनपद बस्ती के थाना परशुरामपुर क्षेत्र के ग्राम घघरवा नेवादा निवासी सुमित कुमार सोनकर(22) शुक्रवार को कोतवाली मनकापुर क्षेत्र के ग्राम गोहन्ना अपने बुआ के यहां जाने के लिए घर से दोपहर बाद लगभग तीन बजे बाइक से निकला था। रास्ते मे आते समय मनकापुर-टिकरी मार्ग पर रुदापुर माता मंदिर से कुछ दूर आने पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में ठोकर मार दिया। जिससे बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस के पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई।बाइक के नंबर के जरिए मृतक की पहचान होने पर पुलिस ने परिजनों को सूचित किया। मृतक सुमित तीन भाइयों में मझिला था। उसके पिता की मौत सात वर्ष पूर्व हो चुकी है। मृतक सुमित व बड़ा भाई सूरज(26) छोटा भाई राजा(20) व उसकी माता रेशमा दिल्ली में रहकर रोजी रोजगार करते हैं । मृतक की शादी होनी थी। जिसके लिए पूरा परिवार पैतृक गांव आया हुआ था। बीते बृहस्पतिवार को परिवार सुमित के लिए लड़की देखने गए थे।

+ There are no comments
Add yours