प्रयागराज। नैनी औद्योगिक थाना क्षेत्र के उत्तरी लोकपुर में रविवार शाम लगभग 4 बजे कुछ अज्ञात नक़ाबपोश महिलाओं के साथ आये कुछ अज्ञात बदमाशों ने गृहणी उमा पांडेय पर उस वक्त के घर में घुस कर उनपर लाठी डंडे और लोहे की सरिया से हमला कर दिया जब उनके पति आयुष वर्मा पास की ही दुकान से सब्ज़ी ख़रीद रहे थे तभी चीख पुकार की आवाज़ सुनते ही आयुष वर्मा वहाँ आ गये जिसके बाद नक़ाबपोश महिलाओं के साथ आये अज्ञात बदमाशों ने उनपर भी जानलेवा हमला किया पर किसी तरह उन्होंने कमरे की कुण्डी लगा कर ख़ुद को बचा लिया। हाथापाई के दौरान पति आयुष वर्मा को गंभीर चोट आयी है। किसी तरह पीड़ित दंपत्ति ने पुलिस को स्पीड डायल कर पूरी जानक़ारी दिया जिसके बाद हमलावर वहाँ से भाग निकले । पुलिस पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि कुछ दिनों से उनके भाई दुर्गा प्रसाद पांडेय जो नशे का आदि है अपने दोस्त राजेश मिश्रा जो उन्हीं के मकान का किरायेदार है और एक अवैध मेडिकल स्टोर चलाता है से उनसे उनका विवाद चल रहा था। जिसके बाद अक्सर राजेश मिश्रा और दुर्गा प्रसाद पांडेय पीड़िता और उसके पति को जान से मारने की धमकी दिया जाता करते थे । पीड़िता ने यह भी बताया कि मेडिकल स्टोर मालिक राजेश मिश्रा अक्सर पीड़िता को अश्लील इशारे करता रहता है यहाँ तक कि कई बार किसी ना किसी बहाने से घर में भी घुसने का प्रयास भी कर चुका है जिसकी जानकारी पूर्व में कई बार पीड़िता ने प्रसाशन को भी सौंपीं पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। पीड़िता का आरोप है कि उनपर और उनके पति आयुष वर्मा पर हुए इस जानलेवा हमले के पीछे उनके भाई दुर्गा प्रसाद पांडेय और उसके राजेश मिश्रा का हाथ है यहाँ तक की पीड़िता ने उसके और उसके पति पति की हत्या कराये जाने का आरोप लगाया। पीड़िता ने मीडिया को बयान देते हुए बताया कि हमले के पीछे हत्या की साज़िश थी पर यदि उनके पति समय पर नहीं पहुँचते तो शायद एक बड़ी घटना को अंजाम दिया जाता। पीड़िता उमा पांडेय ने मामले में गंभीर धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करने के लिए संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है पर अभी तक पुलिस की ओर से ना ही पीड़िता का मेडिकल कराया गया और ना ही उनके पति का ।

+ There are no comments
Add yours