गोंडा: पत्नी को प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में देख चढ़ा पति का पारा, दोनों को फावड़े से काट डाला
प्रेमी की मौत, पत्नी की हालत गंभीर, लखनऊ रेफर , आरोपी पति को हिरासत में लेकर जांच में जुटी पुलिस
प्रेमी सर्वेश की भी शादी हो गई है। उसके एक लड़की 10 वर्ष की और एक 3 वर्षीय बेटा है।
देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के जयपुरिया स्कूल के पास किराए के मकान में रहने वाले एक युवक ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। गुस्साए युवक ने पत्नी व उसके प्रेमी को फावड़े से काट डाला। इस नृशंष हत्या कांड में प्रेमी की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि पत्नी को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है।
नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के पथवलिया गांव का रहने वाला रिजवान अपनी पत्नी माजिया के साथ जयपुरिया स्कूल के पास किराए के मकान में रहता है। रिजवान की कोतवाली थाना क्षेत्र के ही सिविल लाइन निकट अफीम कोठी के रहने वाले सर्वेश पांडेय के साथ पिछले पांच छह साल से दोस्ती थी।
सर्वेश का रिजवान के घर पर आना जाना था। उसी बीच उसका रिजवान की पत्नी माजिया संग संबंध हो गया।
सोमवार की रात जब रिजवान खाना खाने के बाद सो गया,तो उसकी पत्नी ने सर्वेश को घर बुला लिया। जब दोनों प्रेमालाप में मग्न थे । इसी बीच आहट पाकर रिजवान की नींद खुल गयी। रिजवान ने दोनों को अपने बेडरूम में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। गुस्से से आगबबूला हुए रिजवान ने घर के भीतर रखे फावड़े से दोनों पर हमला कर दिया।

+ There are no comments
Add yours