हरदोई। शहर कोतवाली क्षेत्र के मन्नापुरवा निवासी सर्वजीत (32) एक ईंट भट्ठा पर मजदूरी करता था। उसकी ससुराल घर से एक किलोमीटर दूर इंदिरानगर में है। पत्नी अनीता बच्चों के साथ मायके में ही रहती है। सर्वजीत की मां गोमती के मुताबिक सोमवार शाम सर्वजीत नशे में धुत होकर घर आया था। उस वक्त गोमती खाना बना रही थी। इस पर गोमती ने उसे शराब पीने पर उलाहना दी। सर्वजीत बिना जवाब दिए कमरे में चला गया। इसके बाद काफी देर तक बाहर नहीं आया तो मां गोमती उसे बुलाने गई। इस दौरान सर्वजीत का शव पत्नी की साड़ी के फंदे से लटकता मिला। घटना की जानकारी पर पत्नी और बच्चे भी मौके पर पहुंच गए। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि खुदकुशी का मामला है। परिजनों ने घटना को लेकर कोई आरोप नहीं लगाए हैं।

+ There are no comments
Add yours