लखनऊ में स्थित कर्बला अब्बास बाग़ एवं अन्य वक़्फ़ भूमि में हो रहे नाजाएज़ क़बज़ों को लेकर मौलाना जनपद के आला अधिकारियों से कई मर्तबा मिल कर शिकायत कर चुके हैँ लेकिन आज तक कोई कार्यवाही ना होने पर दुख जाताते हुए कहा कि आला अधिकारी सरकार को बदनाम कर रहे हैँ।
मालूम हो कि वक़्फ़ भूमि पर हो रहे भूमि माफियाओं द्वारा पुलिस से मिलकर लगातार अवैध क़बज़े किये जा रहे हैँ।
जिसको लेकर मौलाना कई मर्तबा जनपद के उच्च अधिकारियों से मिल चुके हैँ मगर प्रशासन की तरफ से कोई सहयोग न होना चिंतजनक बताया।
बताते चलें वक़्फ़ भूमि पर क़बज़ों को लगातार प्रशासन द्वारा नज़र अंदाज़ किया जा रहा है ,जिसके चलते क़ौम में ज़बरदस्त रोष व्याप्त है।
मौलाना कलबे जवाद ने बताया कि पैमाईश हुए लगभग एक वर्ष बीत चुका परन्तू आज तक कर्बला को क़ब्ज़ा नहीं दिया गया, वहीँ अगर हम कोइ होर्डिंग या एलान कराते हैँ वक़्फ़ ज़मीन होने का तो पुलिस मौक़े पर पहुँच कर रुकवा देती है।
और भूमि माफिया लगातार ज़मीन बेच रहे हैँ आर लोग मकान बनवा रहे हैँ शिकायत करने पर प्रशासन के कानों पर जों तक नहीं रेंगती।
मौलाना ने कहा कि हम 24,दिसंबर से लगातार धरना देंगे अगर उसके ब वजूद भी सुनवाई नहीं हुई तो हज़रतगंज में गिरफ़्तारी भी देंगे।
यह पूरा मामला थाना ठाकुरगंज के अंतर्गत कर्बला अब्बास बाग़ का है जिसकी पैमाईश होने के बाद भी कर्बला प्रशासक का पुलिस द्वारा होर्डिंग उतरवाई गई।
वहीँ दूसरी तरफ़ लगातार मकान बन रहे हैँ जिसपर कोई रोक टोक नहीं है,जिस से पुलिस की कार्यप्राणी पर प्रश्न चिन्ह लगना स्वभाविक है।
+ There are no comments
Add yours