Tasveer News
रिपोर्टर राजीव सिंघल
मथुरा
थाना मथुरा जंक्शन
ट्रेन एवं स्टेशनों पर मोबाइल एवं कीमती सामान की चोरी करने वाले एक अभियुक्त को थाना मथुरा जंक्शन पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से चोरी के दो मोबाइल हुए बरामद
प्रभारी निरीक्षक थाना मथुरा जंक्शन के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त शकील पुत्र तसब्बर निवासी ग्राम नदेहा थाना बिछोर जिला नूँह मेवात हरियाणा रेलवे स्टेशन मथुरा जंक्शन के प्लेटफोर्म नंम्बर 08 आगरा के हाथरस साइड लगे मथुरा जं0 के बोर्ड के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद हुए।
अभियुक्त ने बताया मैं ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों का सामान/मोबाइल फोन की चोरी करता हूँ व चोरी किये गये मोवाइल फोन को अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए रेलवे स्टेशन मथुरा जं0 पर आते-जाते यात्रियों को बेच देता हूँ।

+ There are no comments
Add yours