सड़क हादसों में दो की मौत, दो घायल
हरदोई। कोथावां-अतरौली मार्ग पर देर रात दो अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसे हुए। इन हादसों में दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए।
भैंनगांव चौराहे पर पहला हादसा हुआ। अमूल दूध से भरी एक पिकअप डाला तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर एक दुकान में घुस गया। फिर पेड़ से टकराकर पलट गई। हादसे में पिकअप चालक इजहारुल की मौके पर मौत हो गई। इजहारुल लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र के इंद्रा नगर का रहने वाला था। उसके साथ मौजूद हेल्पर गुरमीत घायल हो गया। गुरमीत गोंडा जिले के परसपुर का रहने वाला है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरा हादसा कल्याणमल तिराहे के पास हुआ। एक अज्ञात वाहन ने रोड पार कर रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे राजन की मौके पर मौत हो गई। राजन अतरौली थाना क्षेत्र के रायपुर भीटरिया गांव का रहने वाला था। बाइक पर पीछे बैठे सिपाहीलाल घायल हो गए। सिपाहीलाल को जिला अस्पताल हरदोई रेफर किया गया है।
स्थानीय पुलिस ने दोनों घटनाओं की जांच शुरू कर दी है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। पुलिस वाहन चालकों की तलाश कर रही है।

+ There are no comments
Add yours