तस्वीर न्यूज
रिपोर्टर राजीव सिंघल
मथुरा
नौहझील पुलिस टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर कस्बा नौहझील से रायपुर जाने वाले रास्ते के पास मंदिर मजार की विवादित खाली जगह के पास से 04 अभियुक्तो
(1) तेजवीर पुत्र गोपाल
(2) हेमराज पुत्र महेन्द्र
(3)भोला पुत्र तेजा
(4) सतपाल उर्फ भूल्ला पुत्र हरि सिंह निवासीगण रायपुर थाना नौहझील जनपद मथुरा को 01 मंदिर का घण्टा पीली धातु, 01 टयूबैल का स्टार्टर,बिजली का केबिल काले व सफेद रंग एवं दो नाजायज चाकू के साथ किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तो थाना नौहझील के मु0अ0स0 133/2025 धारा 303(2)/305(घ) बीएनएस में प्रकाश में आये है । अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना नौहझील से आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।

+ There are no comments
Add yours