नौहझील पुलिस ने किसानों के नलकूपो से केबल, स्टार्टर, धार्मिक क्षेत्रों से घंटा इत्यादि चोरी करने वाले गिरोह के 04 सदस्यो को किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 मंदिर का घण्टा पीतल का , 01 टयूबैल का स्टार्टर,बिजली का केबिल काले व सफेद रंग एवं दो नाजायज चाकू बरामद ।

0 min read

तस्वीर न्यूज
रिपोर्टर राजीव सिंघल
मथुरा

नौहझील पुलिस टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर कस्बा नौहझील से रायपुर जाने वाले रास्ते के पास मंदिर मजार की विवादित खाली जगह के पास से 04 अभियुक्तो
(1) तेजवीर पुत्र गोपाल
(2) हेमराज पुत्र महेन्द्र
(3)भोला पुत्र तेजा
(4) सतपाल उर्फ भूल्ला पुत्र हरि सिंह निवासीगण रायपुर थाना नौहझील जनपद मथुरा को 01 मंदिर का घण्टा पीली धातु, 01 टयूबैल का स्टार्टर,बिजली का केबिल काले व सफेद रंग एवं दो नाजायज चाकू के साथ किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तो थाना नौहझील के मु0अ0स0 133/2025 धारा 303(2)/305(घ) बीएनएस में प्रकाश में आये है । अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना नौहझील से आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours