,कटरा मिशन कंपाउंड बना मनचलों का अड्डा। शराब के नशे में धुत्त मनचले करते हैं मारपीट। आसपास के लोगों का जीना हुआ मुहाल।
अधिवक्ताओं की शिकायत पर पुलिस ने मामले का लिया संज्ञान।
कटरा मिशन कंपाउंड परिसर में मेरी लूकस कॉलेज और बिशप जॉनसन एक्सटेंशन के बीच स्थित मैदान में शाम होते ही मनचलो का जमावड़ा लग जाता है और खुले आम शराब पिया जाता है यहाँ तक कि लक्ज़री कारों के अंदर अश्लीलता भी होती है। नशे में धुत्त मनचले आते जाते लोगों को भद्दी भद्दी गलियाँ देते हैं और मना करने पर मारपीट पर उतर आते हैं।
ऐसा ही एक मामला बीते गुरुवार को हुआ जब नशे के लती मनचले आपस में मारपीट कर बैठे और एक दूसरे पर हमला कर दिया। इस पूरी घटना को देख कर परिसर में रहने वाले लोग बुरी तरह भयभीत हो गये। मामले में कुछ लोगों ने स्थानीय भाजपा नेता रवि श्रीवास्तव से शिकायत किया जिसका उन्होंने संज्ञान लिया। जिसके बाद एक अधिवक्ता आदर्श श्रीवास्तव ने कटरा मिशन कंपाउंड में आये दिन हो रही इस प्रकार की घटनाओं के लिए स्थानीय पुलिस अधिकारियों से प्रतिदिन गश्त किए जाने की माँग किया है साथ ही मनचलों के ख़िलाफ़ विशेष अभियान चलाये जाने का भी आग्रह किया है।
इस पूरे मामले में आसपास के लोगों का साफ़ कहना है कि शाम होते ही उनका घरों से निकालना मुश्किल हो गया है पूरा परिसर मनचलो की अय्याशी का अड्डा बन चुका है जहां कभी भी कोई अप्रिय घटना अथवा अपराध घटित हो सकता है।
इस पूरे मामले को पुलिस ने संज्ञान में है।
प्रयागराज से सुनील कुमार वर्मा की रिपोर्ट

+ There are no comments
Add yours