पाक ISI से जुड़ा सिंडिकेट का भंडाफोड़, 85 किलो हेरोइन जब्त, UK हैंडलर लल्ली का एजेंट जोता संधू गिरफ्तार

0 min read

 पंजाब के तरनतारन जिले में पुलिस ने 2025 की सबसे बड़ी नार्को तस्करी कार्रवाई में एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान पुलिस ने 85 किलो हेरोइन जब्त की है. यह ड्रग नेटवर्क पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संरक्षण में चल रहा था और इसे यूके स्थित ड्रग हैंडलर लल्ली संचालित कर रहा था.
पुलिस कार्रवाई के दौरान यूके बेस्ड ड्रग हैंडलर लल्ली के भारत स्थित ऑपरेटिव अमरजोत सिंह उर्फ जोता संधू को झबाल इलाके से गिरफ्तार किया गया. ​​जोता के पास से 5 किलो हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपये बताई जा रही है.
वहीं, जब अमरजोत से गहनता से पूछताछ की गई तो उसकी निशानदेही पर 80 किलो और हेरोइन बरामद हुई. इस संबंध में पुलिस द्वारा जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की जाएगी.
अमरजोत सीमा पार के तस्करों से खेप लेता था और पूरे पंजाब में ड्रग्स की सप्लाई करता था. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और इस पूरे नेटवर्क के लिंक को खंगालने और सुराग खोजने में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि, आने वाले दिनों में और अधिक गिरफ्तारियां और बरामदगी की उम्मीद है.

क्या बोले पंजाब डीजीपी गौरव यादव

इस संबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि तरनतारन पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अमरजोत सिंह के विदेशी ड्रग हैंडलर्स (यूके से संबंधित) के साथ संबंध थे. वह एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा था, जो पाकिस्तान के रास्ते पंजाब में ड्रग्स की तस्करी करता था.उन्होंने कहा कि, पुलिस को शक है कि अमरजोत राज्य में ड्रग्स की सप्लाई में अहम कड़ी था. उसके जरिए कई युवाओं को ड्रग्स की सप्लाई की जा रही थी.

वॉशिंग मशीन और अन्य जगहों से हेरोइन बरामद

पंजाब के डीजीपी ने बताया कि पुलिस ने अमरजोत सिंह से पूछताछ की तो इस दौरान उसकी निशानदेही पर गांव भिट्टे की वॉशिंग मशीन से 40 किलो हेरोइन और गांव रख सराय मंथ खां से 40 किलो हेरोइन बरामद की गई. इस संबंध में पुलिस तकनीकी सूत्रों के जरिए विस्तृत जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि इस मामले में कई और अहम खुलासे होने की संभावना है.
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज, गहन जांच जारी
आरोपी के खिलाफ सिटी पुलिस स्टेशन, तरनतारन में एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अब उसके फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकिंग (यानी वह किससे ड्रग्स लेता था और किसे सप्लाई करता था) की जांच कर रही है. इसलिए आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके मोबाइल और डिजिटल डिवाइस की फोरेंसिक जांच भी की जा रही है.पुलिस कॉल डिटेल खंगाल रही है।अमरजोत सिंह की गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसियां ​​अब उसके विदेश में बैठे आकाओं और उसके स्थानीय नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए उसकी कॉल डिटेल और ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल रही हैं. पुलिस के मुताबिक इस मामले में जल्द ही और गिरफ्तारियां होने की संभावना है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours