शासन एवं जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में गोण्डा जनपद में निरन्तर नकली औषधियों के रोकथाम हेतु छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है। जिला औषधि निरीक्षक राजिया बानो द्वारा मेडिकल स्टोरों पर नकली औषधियों के रोकथाम हेतु निरन्तर निरीक्षण किया जा रहा है, इसके साथ ही एम0आर0पी0 रेट से अधिक मूल्य में औषधियों के विक्रय करना एवं गुणवत्ता बनाये रखनें/नारकोटिक्स औषधियों की अनाधिकृत व्यक्तियों को बिक्री किये जाने पर प्रभावी रोकथाम हेतु मनकापुर, मसकनवा एवम बभनान रोड पर चार मेडिकल स्टोरों का नियमानुसार निरीक्षण किया गया। वहीं निरीक्षण के दौरान गुड्डू मेडिकल स्टोर, फिजा मेडिकल स्टोर, प्रांजल फार्मा, सुनिल मेडिकल स्टोर, एवं धानेपुर, मोतीगंज भरतगंज में चार मेडिकल स्टोरों का नियमानुसार निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विशेन मेडिकल हाॅल, अरविन्द मेडिकल स्टोर, अश्वनी मेडिकल स्टोर, इन्द्रावती मेडिकल्स मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया गया। जाँच के उपरांत प्रतिष्ठान में पाई गई कमियों को निरीक्षण आख्या में अंकित कर प्रतिष्ठान में सुधार करने हेतु निर्देशित कर, अनुज्ञापन प्राधिकारी, देवीपाटन मंडल गोण्डा द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, साथ ही मेडिकल स्टोर में रखी विक्यार्थ प्रदर्शित औषधियों में से 09 औषधियों का रेंडम्ली आधार पर नमूना संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया, तथा प्रयोगशाला द्वारा जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। निरंतर नमूनों की सैम्प्लिंग की जा रही है, ताकि अच्छी व गुणवत्ता वाली औषधियाँ जनमानस को उपलब्ध हो सके।

+ There are no comments
Add yours