अल्फ़ाज़-ए-इश्क़: मुरादाबाद में युवा रचनाकारों की अभिव्यक्ति का मंच

1 min read

अल्फ़ाज़ अपने फाउंडेशन द्वारा आज रविवार को रामगंगा विहार स्थित HAV Stories Café, मुरादाबाद में एक भावनात्मक और रचनात्मक ओपन माइक कार्यक्रम “Alfaaz-e-Ishq” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस दौरान शहर और आसपास के क्षेत्रों से आए युवा कवियों, शायरों, गायकों और कहानीकारों ने अपनी भावनाओं को बेबाक अंदाज़ में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को एक ऐसा मंच प्रदान करना था, जहाँ वे बिना किसी झिझक के अपनी बात कह सकें और अपनी कला को साझा कर सकें। कविता, शायरी, हास्य, ग़ज़ल और गायन से सजे इस आयोजन ने न केवल श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया, बल्कि एक साहित्यिक सौंदर्य की अनुभूति भी कराई। कार्यक्रम में राजीव प्रखर, मयंक शर्मा, धवल दीक्षित, गीतांजलि पाण्डेय, रवि यदुवंशी, सृष्टि अधिकारी, कमल गोला, मनोज कुमार, नेपाल सिंह, कपिल कुमार, आदि सम्मानित जन ने अतिथियों के रूप में शिरकत की। इसी क्रम में रेस्टोरेंट के स्वामी अमन अरोड़ा ने भी कार्यक्रम का खूब आनंद लिया। कार्यक्रम का संचालन आकृति सिन्हा ने किया, जबकि तकनीकी कार्यों का जिम्मा अमर सक्सैना ने संभाला। अभिव्यक्ति सिन्हा ने सभी का आभार व्यक्त किया। उत्कर्ष, ऋषभ, और वत्सल, आदि सदस्यों ने अन्य जिम्मेदारियों का निर्वाहन करते हुए बहुमूल्य सहयोग किया। इस आयोजन में अल्फ़ाज़ अपने फाउंडेशन के सदस्यों के साथ-साथ शहर के कई साहित्य प्रेमी, सम्मानित अतिथिगण, कलाकार और भारी संख्या में युवा उपस्थित रहे। हैव स्टोरीज कैफे की आत्मीय वातावरण ने इस साहित्यिक संध्या को और भी यादगार बना दिया।
इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतिभागियों ने अपने कला की छाप छोड़ी। काव्य पाठ में विंध्या प्रताप, पूर्णिमा शीर्षवाल, साहिल गुल, वैशाली गोयल, दीपांशी पसरीज़ा, अरविंद गौतम, रचित शर्मा, वाणी सैनी, उत्कर्ष अग्रवाल, और अमर ने अपनी रचनाओं को प्रस्तुत किया। गायन में मुदिता शर्मा, और अक्षत थरेजा ने अपनी आवाज़ से दर्शकों का दिल जीता। वहीं, स्टैंड-अप कॉमेडी में लक्ष्य अग्रवाल ने हंसी के फव्वारे छोड़े।
कार्यक्रम के अंत में सभी कलाकारों को सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया, जो उनके अथक प्रयास और प्रस्तुति का प्रतीक था। कार्यक्रम के दौरान मुरादाबाद, रामपुर, चंदौसी, बिजनौर, नजीबाबाद, नॉएडा, व अन्य जनपद से आए युवाओं एवं युवतियों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए प्रतिभाग किया। इस दौरान महेंद्र विश्नोई, रमेश आर्य, उदय भान सिंह, महजबी परवीन, शीतल राजपूत, आदित्य भटनागर, राघव रस्तौगी, नकुल कुमार, मनोज मनु, हिमांशु सक्सैना, पीयूष ढींगरा, आदि लोग मौजूद रहे। वहीं संस्था की संस्थापिका ने बताया कि ओपन माइक आयोजनों का उद्देश्य युवाओं के भीतर छुपी रचनात्मकता को उजागर करना और समाज में सकारात्मक संवाद की दिशा में एक कदम बढ़ाना है। गौरतलब है कि अल्फ़ाज़ अपने फाउंडेशन द्वारा पिछले 5 वर्षों से युवाओं के लिए मंच प्रदान करता रहा है और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से युवाओं को मंच प्रदान करता रहेगा।
संभल/चंदौसी से अखिलेश कुमार की रिपोर्ट

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours