हरदोई में बल्लियों के सहारे विद्युत व्यवस्था, झूलते तार बने जीवन पर संकट

0 min read

हरदोई: विद्युत विभाग के एसडीओ कोयलबाग को पत्र लिखकर विद्युत उपभोक्ताओं ने पोल लगाए जाने की मांग की है। उपभोक्ताओं का कहना है कि वे शहर से सटे मोहल्ला विकास नगर पूर्वी महोलिया शिवपार के निवासी है, यहाँ करीब 14 विद्युत कनेक्शन हैं, पर पोल न होने से लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। बल्लियों के सहारे झूलते तार कभी जमीन पर गिर जाते हैं तो कभी नाले में, इस कारण हादसा होने की संभावना बनी रहती है। इस मामले की शिकायत विभाग के टोल फ्री नम्बर 1912 पर कॉल कर दर्ज कराई जा चुकी है, जिसकी संख्या एमबी 19062408980 है। पर शिकायत के 08 माह बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours