हरदोई में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों रोगियों की समस्याओं का हुआ समाधान

0 min read

भारत विकास परिषद एवं अपोलो हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर हरदोई शहर के एक निजी होटल में भारत विकास परिषद हरदोई एवं अपोलो हॉस्पिटल लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ जनपद के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ जे.के.वर्मा ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर डॉ ए. पी सिंह एवं डॉ अजय अस्थाना विशेष रूप से उपस्थित रहे दीप प्रज्वलन एवं गणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद प्रारंभ हुए शिविर में जनपदवासियों ने रजिस्ट्रेशन कराकर विभिन्न विधाओं के अनुभवी चिकित्सकों से परामर्श लिया।
शिविर में मरीजों की निःशुल्क रक्तचाप, मधुमेह जांच के साथ साथ विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परामर्श दिया गया।
अपोलो हॉस्पिटल की डाइटीशियन रोशन आरा द्वारा सभी रोगियों को स्वस्थ्य जीवन शैली हेतु दैनिक खान पान का चार्ट देकर लाभान्वित किया गया।

शिविर में कार्डियोलॉजी, यूरोलॉजी,फिजिशियन,आर्थोपेडिक, फिजियो सहित विभिन्न रोगों से संबंधित समस्याओं के समाधान का परामर्श अपोलो हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा दिया गया।
भारत विकास परिषद के संरक्षक डॉ सुरेश अग्निहोत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि परिषद द्वारा समय समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन होता रहता है जिसके माध्यम से जनपद वासियों को स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं निःशुल्क मिलती है।
संरक्षक अतुल अग्रवाल ने कहा कि शिविर के माध्यम से लोगो में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी है।
शिविर में लगभग 122 रोगी लाभान्वित हुए।

शिविर में अपोलो हॉस्पिटल के डॉ प्रियेशकांत, डॉ एम एस आलम, डॉ धीरेन्द्र, डॉ सुमित शर्मा, अमित श्रीवास्तव ने सहयोग प्रदान किया।
आर्थोपेडिक सर्जन डॉ देवर्षि गुप्ता ने मरीजों की हड्डी से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया।

शिविर में प्रमुख रूप से परिषद अध्यक्ष अवध बिहारी मिश्र, गौरव सिंह भदौरिया,अनूप पुरी, श्रवण कुमार मिश्र राही, अशोक सिंह, राजेश तिवारी, श्यामजी गुप्ता,अभिषेक गुप्ता, नृपेंद्र विक्रम सिंह, राजीव मोहन अवस्थी, सुनील सिंह, अमलेंद्र सिंह, अखिलेश सिंह सिकरवार सहित परिषद के सदस्य उपस्थित रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours