फर्रुखाबाद
गोल गप्पे व्यापारी को उधार के रूपये मांगने पर गांव के युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी डंडों से मार पीट कर व्यापारी को घायल कर दिया। घायल उपचार के लिए अपनी पत्नी के साथ डॉक्टर राम मनोहर लोहिया ज़िला अस्पताल पहुंचा। थाना अमृतपुर के ग्राम करतनपुर निवासी अंकज जोशी पुत्र स्वर्गीय राजेश सुबह गांव के पुनीत से अपने उधार के रूपये वापस मांगे इसी बात को लेकर पुनीत ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी डंडों से मार पीट कर अंकज को घायल कर दिया। अंकज की पत्नी रोहिनी ने बताया इससे पूर्व भी पुनीत अंकज के साथ मार पीट कर चुका है। रोहिनी घायल अवस्था में अपने पति अंकज को लेकर राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंची डॉक्टर ने अंकज का उपचार किया ।

+ There are no comments
Add yours