किसानों के मसीहा व पूर्व प्रधानमंत्री (भारत सरकार) स्व. चौधरी चरण सिंह जी की जयंती के अवसर पर साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत रालोद द्वारा चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया ने रविवार को मथुरा जनपद की छाता विधानसभा के गाॅव लालपुर, हुलवाना, बठैन कलां, नन्दगांव, हाथिया आदि गांवों में नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में बोलते हुए रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी जी ने अपनी राज्य सभा नीति से नन्दगांव में स्टेडियम बनवाने की बात कही नुक्कड़ सभा के दौरान रालोद मुखिया ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों की आय दोगुनी और बिजली फ्री देने की बात कही थी लेकिन ना तो आय दुगनी हुई और ना ही बिजली फ्री हुई राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी जी ने उपराष्ट्रपति की मिमिक्री मामले वाले बोलते हुए कहा कि भाजपा इस मामले को भी एक जाति से जोड़ रही है जिसे आगामी चुनाव में फायदा उठा सके इसका कोई फायदा इनको मिलने वाला नहीं है चलो गांव की ओर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्व मंत्री ठाकुर तेजपाल सिंह व उनके पुत्र लवी भईया , विधानसभा अध्यक्ष जयवीर सिंह ने चांदी का मुकुट व स्वाफा बांधकर स्वागत किया। इस दौरान रालोद जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह भरंगर, कुंवर नरेंद्र सिंह, योगेश नौहवार, अनूप चौधरी, रामवीर सिंह भरंगर, अशोक अग्रवाल, चेतन मलिक, कुंवर चंद्र रावत, सुरेश भगत जी, जयपाल सिंह, निक्की चौधरी, चेतन शर्मा, कल्याण सिंह, लेखराज सिंह, कमल आदि मौजूद रहे
मथुरा छाता से तस्वीर न्यूज़ के लिए हेमराज ठाकुर की खास रिपोर्ट
+ There are no comments
Add yours