उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक होटल में थूककर रोटी बनाते हुए एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और सोमवार (26 मई 2025) को आरोपित शोएब को गिरफ्तार कर लिया।
मेरठ के थाना जानी क्षेत्र से वायरल एक वीडियो ने लोगों में आक्रोश की लहर फैला दी है. वीडियो में एक व्यक्ति को रोटी बनाते समय जानबूझकर उस पर थूकते हुए देखा गया, जो न केवल घिनौना और अमानवीय कृत्य है, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न करता है.
मेरठ पुलिस ने बताया कि आरोपित के खिलाफ जानी थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान कुराली गाँव के मेहरबान पुत्र शोएब के रूप में हुई है। सब-इंस्पेक्टर और उनकी टीम ने आरोपित शोएब को जानी नहर पुल के पास से पकड़ा। जानकारी के मुताबिक, आरोपित को अदालत में पेश कर दिया गया है।
इससे पहले भी खान-पान की वस्तुओं पर कई मामले दर्ज हुए हैं। 2025 फरवरी में भी मेरठ में एक शादी समारोह में थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद एक व्यक्ति को पकड़ा गया था। ये घटनाएँ खाने की सुरक्षा और स्वच्छता पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं।

+ There are no comments
Add yours