खेल के दौरान आई बच्चे को गंभीर चोट
तिलहर/ शाहजहांपुर
तिलहर के गांव नरसा नगला में बच्चे खेल रहे थे उसमें से एक बच्चा जिसका नाम झलक 5 वर्ष बैलगाड़ी से गिर गया गांव वालों ने देखा बच्चों का पांव फस गया था बच्चों के पिताजी गोपी ने तुरंत 108 पर कॉल की कॉल करने के बाद 15 मिनट के अंदर एंबुलेंस पहुंच गई एम्बुलेंस स्टाफ ने देख झलक दर्द से बुरी तरह रो रही थी तुरंत एंबुलेंस में प्राथमिक उपचार शुरू हो गई और झलक को दर्द से राहत मिली एंबुलेंस में उपस्थित ईएमटी संध्या सिंह पायलेट रविंद्र कुमार ने बच्चे को तुरंत तिलहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया भर्ती करने के बाद बच्चे की हालत गंभीर बताई डॉक्टर ने उसको जिला अस्पताल भेज दिया गोपी ने 108 एंबुलेंस को धन्यवाद दिया
रिपोर्ट धर्मेंद्र यादव

+ There are no comments
Add yours