महावीर मंदिर उमरेठ में विश्व हिन्दूपरिषद मातृशक्ति विभाग संयोजिका किरण शर्मा (बुआ जी )राधेश्याम यदुवंशी के समक्ष में बजरंग दल की बैठक रखी गई । जिसमें कार्यकरिणीय का विस्तार किया गया मंडल में बजरंग दल के गठन किया गया जिसमें सिब्बू चौरसिया को प्रखंड सहसंयोजक , सुरक्षा प्रमुख विशाल यादव, उमरेठ नगर अध्यक्ष सचिन साहू, नगर उपाध्यक्ष हरिओम चौरसिया, महामंत्री दीपक बंडेवार, आयुष सिंह को संयोजक सहसंयोजक शुभम को प्रमुख योगेश प्रजापति नगर मंडल के और गौ रक्षा प्रमुख सौरभ साहू विद्यालय प्रमुख करन यादव बाल विकास प्रमुख अनिकेत अहिरवार और राजा टेकाम को नियुक्ति किया गया । जिसमें बैठक में उपस्थित ,पारस जैन, सचिन कुशवाहा , सागर सोनी तुसार प्रजापति के साथ अन्य साथी भी आज महावीर मंदिर में बैठक में उपस्थित रहे।

+ There are no comments
Add yours