हरदोई। सुरसा थाना क्षेत्र में शारदा नहर के मझिला पुल पर एक युवती द्वारा आत्महत्या का प्रयास किया गया। युवती ने पुल से नहर में छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद कुछ युवकों ने तुरंत नहर में कूदकर युवती को बचा लिया।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। युवती की पहचान उसके आधार कार्ड से की गई। वह सुरसा थाना क्षेत्र के मोना गांव की रहने वाली है। पुलिस ने परिजनों को सूचित किया और युवती को उनके सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बताया कि मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि मानसिक तनाव की स्थिति में परिवार या मित्रों से बात करें। आत्मघाती कदम न उठाएं। युवकों की सूझबूझ और साहस से एक जान बच गई। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही।

+ There are no comments
Add yours