ईद-उल-अज़हा के मौके पर जारी की गई एडवाइजरी,इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया से जारी की गई एडवाइजरी

1 min read

लखनऊ

ईद-उल-अज़हा के मौके पर जारी की गई एडवाइजरी।

इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया से जारी की गई एडवाइजरी।

मौलाना खालिद रशीद फ़रंगी महली ने जारी की एडवाइजरी।

07 जून को पूरे मुल्क में मनाया जाएगा ईद-उल-अजहा का त्यौहार।

चिन्हित जगह पर ही कुर्बानी की रस्म अदा करें- फरंगी महली।

पब्लिक प्लेस पर कुर्बानी ना करें- फरंगी महली।

गली या सड़क किनारे कुर्बानी ना की जाए- फरंगी महली।

कुर्बानी की फोटो या वीडियो ना बनाई जाए- फरंगी महली।

कुर्बानी की वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड ना की जाए- फरंगी महली।

जानवरों के ख़ून को नालियों में ना बहाया जाए- फरंगी महली।

जानवरों के खून को कच्ची जमीन में दफन कर दें- फरंगी महली।

जानवरों के वेस्ट को खुले में ना फेकें- फरंगी महली।

कुर्बानी का एक हिस्सा गरीबों में तक्सीम करें- फरंगी महली।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours