जंगली जानवर के हमले में दुधमुंही बच्ची की मौ’त मासूम गंभीर चल रहा उपचार ..

1 min read

गोंडा-जनपद के खरगूपुर इलाके में दरवाजे पर खेल रहे मासूम बालक को एक आद’म खोर जंगली जानवर ने का’ट लिया।जिससे वह गं’भीर रूप से घा’यल हो गया। परिजनों ने उसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रुपईडीह ले गए जहां पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत की गं’भीरता को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज गोंडा रेफर कर दिया।
खरगूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौवनरिया के मजरा नाग बाबा पुरवा के निवासी भोले दूबे का 2 वर्षीय पुत्र शिवांश दूबे अपने दरवाजे पर खेल रहा था,कि इसी दौरान एक आ’दम खोर सि’यार मासूम का मुंह नो’चने लगा बालक के रोने की आवाज सुन पास में बैठे उसके बाबा दौड़े और उसे सियार को मा’रने लगे जिस पर सियार बालक को छोड़कर भाग गया। हालांकि जिससे बालक गं’भीर रूप से ज’ख्मी हो गया। परिजनों ने उसे उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां पर तैनात चिकित्सक डॉ वीर बहादुर सिंह ने बालक का प्राथमिक उपचार कर हालत ना’जुक देखकर उसे मेडिकल कॉलेज गोंडा रेफर कर दिया।
यही नहीं करीब एक सप्ताह पहले गौवनरिया के मजरा तमही पुरवा के निवासी रविंद्र कुमार दूबे की पत्नी सीमा देवी अपने तीन बच्चे प्राची, व गंगोत्री देवी के साथ घर के आंगन में सो रही थी ।रात्रि में वह घर के बाहर बने शौचालय में गई। दरवाजा खुला पाकर सि’यार घर में घुस गया और 4 माह की छोटी बच्ची गंगोत्री देवी को उ’ठा ले गया और घर से थोड़ी दूर पर उसे नो’च डाला। जिससे उसकी मृत्/यु हो गई। शौचालय से लौट कर आई सीमा देवी बिस्तर पर छोटी बच्ची को न पाकर शोर मचाया। जिससे परिजनों व आसपास के लोग एकत्रित हो गए और उसकी खोजबीन शुरू की। जिस पर घर से थोड़ी दूर क्ष’तविक्षत अवस्था में श’व देखा गया। जिसकी सूचना पुलिस ,वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने श’व का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।
वन विभाग के दरोगा सचिन प्रजापति के नेतृत्व में टीम ने कई दिनों तक गांव में गस्त कर लोगों को जानवर से बचने के लिए जागरूक किया। जिसके एक सप्ताह बाद रविवार को एक सियार ने एक बालक को नो’च कर घा’यल कर दिया जिसे उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र जाया गया है। इसकी सूचना जिला पंचायत सदस्य श्रवण शुक्ल व परिजनों ने पुलिस, वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारी, जिलाधिकारी मंडला आयुक्त देवीपाटन मंडल को देते हुए गांव में सियार /जंगली जानवर से बचने के उपाय किए जाने की मांग की।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours