शाहाबाद पावर हाउस आंझी पर भारतीय किसान यूनियन क्रांति के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में किसानों ने एस आई अमित कुमार एवम पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में जेई मनोज कुमार यादव को 4 सूत्रीय ज्ञापन दिया और कहा की सभी 6 फीडरो पर सही ढंग से लाइट दी जाय और ग्राम कठमा में एक हफ्ते से फूंका पड़ा ट्रांसफार्मर तत्काल रक्खा जाय और ग्राम पंचायते गढ़ेपुर , नसीरपुर , बेहटाकोला , हीरौली कुतुबनगर गांव में 11000 वोल्टेज की लाइनें किसानों के छत के ऊपर से है उन्हे तत्काल हटाया जाए आदि समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन इस मौके पर मौजूद रहे जिला सचिव रियासत अली तहसील उपाध्यक्ष मो यासीन , समीन ,समीम, नौसाद खान ,साबिर , रफी आदि किसान मौजूद रहे

+ There are no comments
Add yours