हरदोई में आस पास स्कूल व डिग्री कॉलेजों की भरमार के बीच में अवैध तरीके से संचालित OYO होटल में कपल्स की एंट्री से गुस्साए ग्रामीणों ने चौकी प्रभारी गौसगंज को दिया शिकायती पत्र, की होटल बंद करवाने की मांग,
हरदोई कासिमपुर थाना क्षेत्रांतर्गत गौसगंज पुलिस चौकी एरिया के ग्राम कहली के ग्रामीणों ने चौकी प्रभारी गौसगंज को लिखित शिकायती पत्र देते हुए बताया कि कहली में OYO सम्राट होटल खुला है जिसमें अवैध तरीके से कपल्स की एंट्री हो रही है, जो कि OYO गाइडलाइन के तहत पूर्णतः प्रतिबंधित है, जिसमें आस पास के व्यापारी स्कूल संचालकों द्वारा विरोध जताते हुए अवैध तरीके से संचालित OYO होटल को बंद कराने की मांग की गई है, वही उक्त प्रकरण में थाना प्रभारी काशिमपुर आदित्य मौर्य ने बताया कि प्रकरण की जांच चल रही जाँच के बाद आवश्यक कार्यवाही अमल में लगाई जाएगी

+ There are no comments
Add yours