रिपोर्ट हरदोई से जिला संवादाता हरिनाम कुमार तस्वीर न्यूज चैनल
हरदोई. उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यसमिति की बैठक योगेश पैलेस में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अलोक मिश्रा द्वारा की गयी। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 50 काम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को मर्ज करने के आदेश के विरोध में जिले व ब्लॉक संगठन के पदाधिकारियों द्वारा रोष व्यक्त किया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 में निहित प्रावधानों के अनुसार प्रत्येक बच्चे को शिक्षा का अधिकार प्राप्त है। जिसमें जिसमें 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को अनिवार्य शिक्षा का अधिकार प्राप्त है। सरकार द्वारा दी गई व्यवस्था में गरीब बच्चे एवं वंचित समूह के बच्चे शिक्षा से वंचित हो जाएंगे क्योंकि जब विद्यालयों को मर्ज कर दूसरे गांव के विद्यालय में बच्चों को भेजा जायेगा तो बच्चे शिक्षा की धारा से छूट जाएंगे। शिक्षक के अधिकार अधिनियम 2009 में भाग 3 की धारा 6(4क) में 300 की आबादी पर एवं एक किलोमीटर की दूरी पर प्रत्येक बच्चे को शिक्षा प्राप्त करने का संवैधानिक अधिकार प्राप्त है। जिसके अंतर्गत पिछली सरकारों द्वारा प्रत्येक एक किलोमीटर की दूरी पर प्राथमिक विद्यालय खुलवाये गये । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सरकार की शिक्षा एवं छात्र विरोधी नीति का पुरजोर विरोध करता है। उक्त के संदर्भ में प्रांतीय नेतृत्व द्वारा निर्णय लिया गया है कि प्रथम चरण में प्रत्येक जनप्रतिनिधि को विद्यालय मर्जर के विरोध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन विधायक, सांसदों के माध्यम से प्रेषित किया जायेगा। अगर सरकार ने समय से शिक्षा एवं छात्र विरोधी आदेश वापस नहीं लिया तो संगठन द्वारा सरकार की इस नीति के विरोध में सड़को पर उतरकर आदोलन होगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश दीक्षित ने कहा कि सरकार समय से छात्र हित में निर्णय लेते हुए विद्यालय मर्ज़र के तुगलकी फरमान को वापस ले।
बैठक का संचालन करते हुए जिला मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि ज़ब तक सरकार छात्र हित में विद्यालय मर्जर की व्यवस्था को बंद नहीं करेंगी, तब तक प्रदेश संगठन के आह्वान पर समय समय से शिक्षक विरोध करते रहेंगे। हरपालपुर के ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र यादव के असामयिक निधन पर सदन द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बैठक में जिला कोषाध्यक्ष प्रभाशंकर, उपाध्यक्ष अनूप दीक्षित,अनुराग पाण्डेय, जिला संयुक्त मंत्री आशीष दीक्षित, संगठन मंत्री विनोद सिंह, डॉ पुष्पेंद्र शुक्ला,सिद्धार्थ पाण्डेय, मनीष राठौर, राघवेंद्र शर्मा,कुलदीप द्विवेदी, ब्लॉक अध्यक्ष बावन अभिषेक गुप्ता, सांडी ब्लॉक अध्यक्ष अनवारुल हक़, ब्लॉक अध्यक्ष बिलग्राम ब्रजमोहन सिंह व मंत्री विनय टड़ियावा ब्लॉक मंत्री कमलेश कुमार,आशुतोष मिश्रा, राजीव कुमार, केशव सिंह पटेल, आशीष तिवारी, विवेक दीक्षित, विनय यादव, आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

+ There are no comments
Add yours