खबर उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से है जहां पर जिले के कर्नलगंज तहसील क्षेत्र में एक दु’खद घटना सामने आई है। यहां पर पसका के त्रिमुहानी घाट पर पिता-पुत्र ने बुधवार को नदी में छ’लांग लगा दी, जिसे जहां 14 वर्षीय पुत्र की असामायिक मौ’त हो गई, वहीं लोगों ने पिता जीवित निकालने मे कामयाब रहे हैं।को स्थानीय मृ’तक की पहचान नवनीत गोस्वामी (14) पुत्र अरविंद गोस्वामी के रूप में हुई है, जो कलवारी गांव के रहने वाले बतायें जाते हैं। मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना बुधवार को त्रिमुहानी घाट पर हुई। बताया जाता है कि कतिपय कारणों से पिता अरविंद गोस्वामी और उनके बेटे नवनीत ने नदी में कू’दने का फैसला किया। दोनों नदी पर पहुंचे और छ’लांग लगा दी। हांलाकि घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और अरविंद गोस्वामी को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि, नवनीत को बचाया नहीं जा सका और उसकी मौके पर ही मौ’त हो गई। अरविंद की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उपचार चल रहा है।इस घटनाक्रम से घर परिवार में कोह’राम मच गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और छान-बीन शुरू कर दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है और मामले की जांच कर रही है कि आखिर पिता पुत्र ने नदी में छलांग लगाने की योजना क्यों बनाई।

+ There are no comments
Add yours