दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट
दिल्ली के बुध विहार थाना इलाके मे सोमवार रात को एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई आग इतनी भयानक थी कि पूरे 4 मंजिला इमारत को अपनी चपेट मे ले लिया आग की चपेट मे आने से तीन लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन अन्य झुलस गए हैं हादसा राणा काॅम्प्लेक्स गेट नंबर दो में हुआ रात करीब 7:29 बजे पुलिस को काॅल मिली कि एक फैक्ट्री में आग लगी है और कुछ लोग अन्दर फंसे हुए है सूचना मिलते ही बुध विहार थाने की पुलिस टीम और इमरजेंसी अफसर मौके पर पहुंचे दमकल विभाग की गाड़ीयां पहुंची यह इमारत चार मंजिला है जिसमें नीचे दो मंजिलें पर रेडीमेड बैंग और प्लास्टिक बैग की फैक्ट्री चल रही थी जिसे मालिक सुरेश बंसल का बेटा नितिन बंसल चला रहा था और बाकी दो मंजिलें आनंद नामक शख्स किराए पर फैब्रिक का काम कर रहा था और गोदाम के तौर पर भी इस्तेमाल हो रही थी 69 साल के राकेश अरोड़ा किराए पर लेकर डिस्पोजेबल सामान बनाने का काम कर रहा थे आग लगने के तुरंत cats एंबुलेंस ने 31 साल के नितिन बंसल,30 साल के वर्कर राकेश और 25 साल के वर्कर वीरेंद्र को अस्पताल पहुंचाया गया नितिन और राकेश 80/ जल चुके है जिन्हें बाद में डाॅ बी एस ए अस्पताल से आर एम एल अस्पताल रेफर किया गया दुर्भाग्य से रात करीब 1:15 बजे दमकल कर्मियों ने पहली मंजिल से तीन जलीं हुईं लाशें बरामद की जो पहचान नही हो सकीं इन शवों को भी डा बी एस ए अस्पताल भिजवाया गया है
आग को बुझाने के लिए रात-भर दमकल की गाड़ियां लगी रही सुबह 6 बजे तक ग्राउंड फ्लोर और पहली और दूसरी मंजिल आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन तीसरी और चौथी मंजिल पर अभी भी धुआं और आग का असर बना हुआ है
फायर ब्रिगेड, पुलिस और एफ एस एल की टीमें मौके पर मौजूद है आग लगने की असल वजह का अभी पता नही चल पाया है पुलिस ने केस दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है दिल्ली में गर्मी और लापरवाही के बीच फैक्ट्रियों में सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल उठने लगे है प्रशासन ने जांच के बाद सख्त कार्रवाई की बात कही है दमकल विभाग के सूत्रों के मुताबिक फैक्ट्री बिना एन ओ सी के चल रही थी

+ There are no comments
Add yours