हरदोई के पिहानी कस्बे में नल जल योजना से लोगों को राहत मिलने की बजाय परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। त्योहारों के दौरान पानी की सप्लाई बंद कर दी जाती है। लोगों की शिकायतों पर अधिकारी टंकी की सफाई और मेंटेनेंस का हवाला देते हैं।
सिंह वाहिनी मंदिर में गुरु पूर्णिमा आषाढ़ी के अवसर पर मेला लगता है। भूरेश्वर मंदिर के महंत हरकिशोर द्विवेदी और शीतला मंदिर के बाबा मदन दास ने बताया कि पानी की सप्लाई बंद होने से श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
जल निगम के कर्मचारी त्योहारों के दौरान ही मेंटेनेंस का काम शुरू कर देते हैं। होली, दिवाली और ईद पर भी यही स्थिति बनी रहती है। विभाग कभी मेंटेनेंस का बहाना बनाता है। कभी नलकूपों को पर्याप्त वोल्टेज न मिलने की बात कहता है। करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी योजना का लाभ नागरिकों तक नहीं पहुंच पा रहा है।

+ There are no comments
Add yours