खबर उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के धानेपुर इलाके से है जहां पर साधन सहकारी समिति रेतवागाड़ा पर खाद वितरण की सूचना पर बड़ी संख्या में शनिवार को किसान सुबह से ही समिति के बाहर परिसर में डटे रहे लेकिन जब दोपहर तक वितरण शुरू नहीं हुआ तो किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और समिति के सामने गोंडा उतरौला मुख्य मार्ग पर जाम कर दिया और नारेबाजी करने लगे, हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित किसानों को समझा बुझाकर शांत कराया। उधर भ्रमण पर निकले हाईकोर्ट के युवा अधिवक्ता गणेशनाथ मिश्र भी पहुंच गये उन्होंने किसानों का दर्द जाना और को समझा बुझाकर शांत कराया साथ ही और उनके हक की आवाज उठाने का आश्वासन दिया।

+ There are no comments
Add yours