सूदखोरों के जाल में फंसा एक और कारोबारी, भाजपा पार्षद ने ब्याज पर दिया था रूपया

1 min read

–सूदखोर भाजपा पार्षद प्रदीप सक्सेना पर मुकदमा दर्ज
–सल्फास खाकर जिंदगी और मौत से जूझ रहा मोहम्मद आलम
–भाजपा पार्षद समेत नौ लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा
–पीड़िता बोली- ब्याज चुका चुके थे मेरे पति, फिर भी धमकी देकर वसूलते रहे पैसे

शाहजहाँपुर। जिले में सूदखोरों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन ब्याज खोरों की प्रताड़ना से तंग आकर लोग जान देने पर मजबूर हो रहे हैं। ताजा मामला कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बिजलीपुर का है। जहां मोहम्मद आलम नामक युवक ने सूदखोरों की उत्पीड़न से आहत होकर सल्फास खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां वह जिंदगी और मौत से लड़ रहा है। मोहम्मद आलम की पत्नी ने पुलिस को दी तहरीर में सनसनीखेज खुलासा किया है। उनके अनुसार डेयरी का कारोबार डूब जाने के बाद आलम ने भाजपा पार्षद प्रदीप सक्सेना, मोहम्मद शबाब, नदीम और सलीम से उधार लिया था। ब्याज समेत रकम चुका देने के बावजूद यह लोग आए दिन और रुपये की मांग करने लगे। बार-बार दबाव और धमकियों से परेशान आलम का जीना दूभर हो गया था। पत्नी ने बताया कि 25 अगस्त को प्रदीप सक्सेना ने अपने गुर्गों सुजा, वेदराम वकील, सुमित्रा गुप्ता और दो अन्य अज्ञात लोगों को उनके घर भेजा। आरोप है कि इन लोगों ने दरवाजे पर खड़े होकर गालियां दीं और धमकाया पैसे नहीं दिए तो घर पर ताला लगवा देंगे, बच्चों को उठा लेंगे। इस बात से दहशतजदा आलम ने उसी वक्त सल्फास निगल लिया।परिजन आनन-फानन में आलम को जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। आलम का मजिस्ट्रेटी बयान कराना भी जरूरी है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर भाजपा पार्षद प्रदीप सक्सेना, मोहम्मद शबाब, नदीम, सलीम, सुजा, वेदराम वकील, सुमित्रा गुप्ता और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 191(2), 308(2), 110, 352 और 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours