गहवरा मे साप्ताहिक कथा शुरू प्रथम दिन में सैकड़ो भक्त जनों की रही भीड़

1 min read

परौर
क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुनिया नौआबाद के मजरा गहबरा में हनुमान मंदिर पर हर वर्ष की भांति बुधवार को साप्ताहिक कथा शुरू हो गई यह कथा 26 अगस्त से एक सितम्बर तक चलेगी। जिसमें शास्त्री हरिभान व शास्त्री शैलेन्द्र श्याम ने सभी भक्तों को महाराज परीक्षित के जन्म से लेकर विवाह तक की कथा को सुनाया है। सभी भक्त कथा सुनकर झूमने को मजबूर हो गए। कथा परिसर मे कई फिट ऊँची हनुमान जी की मूर्ति लगी हुई है इस स्थान पर मंगलवार व शनिवार को लोग प्रसाद चढ़ाने आते हैं ग्रामीणों का कहना है कि यह एक सिद्ध स्थान है यहां पर हर एक मनोकामना पूर्ण होती है कथा श्रवण करने आए भक्तजनों में राममूर्ति सिंह गुर्जर, बालिस्टर बाबा,अनिल कुमार गुर्जर, अनुपम गुर्जर, भानुप्रताप गुर्जर, प्रवेश कुमार गुर्जर,सर्वेश गुर्जर, भंवरपाल यादव व गिरीष शर्मा सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे। कथा का आयोजन अनिल गुर्जर ने किया है।

Report furkan khan

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours