रेल संरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इज्जतनगर मंडल के इज्जतनगर-लालकुआं रेल खण्ड का अन्तर मंडलीय रेलवे संरक्षा ऑडिट टीम लखनऊ द्वारा किया गया

1 min read

बरेली 7 बरेली, 2024ः रेल संरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इज्जतनगर मंडल के इज्जतनगर-लालकुआं रेल खण्ड का अन्तर मंडलीय रेलवे संरक्षा ऑडिट टीम लखनऊ द्वारा किया गया। संरक्षा ऑडिट टीम के अध्यक्ष अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री विक्रम कुमार के साथ उनकी टीम में वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (सामान्य), वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-।।।, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (परिचालन), वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर/सवारी एवं माल डिब्बा/समन्वय तथा वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी शामिल रहे। इज्जतनगर मंडल की ओर से अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री राजीव अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्रीमती नीतू, शाखा अधिकारी सहित रेल संरक्षा से सम्बद्ध पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

आज संरक्षा आडिट टीम ने इज्जतनगर मंडल के इज्जतनगर-लालकुआं रेलखण्ड पर इज्जतनगर रेलवे स्टेशन, इज्जतनगर-दोहना स्टेशनो के मध्य स्थित प्वांइन्ट नम्बर 201ए, 202बी एवं एल.डब्ल्यू.आर. न0 3, गैंग संख्या 54 एल.बी., इंटरलॉक समपार, नॉन इंटरलॉक समपार, मेजर ब्रिज, माइनर ब्रिज, बाजपुर रेलवे स्टेशन, काशीपुर रेलवे स्टेशन, एल.डब्ल्यू.आर., एस.ई.जे., प्वांइन्ट, क्रासिंग, लालकुआं रेलवे स्टेशन एवं रनिंग रुम आदि का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सेफ्टी आडिट टीम लखनऊ के अध्यक्ष ने इज्जतनगर मंडल द्वारा संरक्षा मानको को सुदृढ़ करने की दिशा में इज्जतनगर मंडल द्वारा अपनाये जा रहे प्रयासों पर संतुष्टि व्यक्त की।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours