दिल्ली। नवरात्रि के चौथे दिन लगभग 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज़ आया। केंद्र की मोदी सरकार ने त्योहारी सीजन में बड़ा तोहफा देते हुए केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 4 प्रतिशत का इजाफा कर दिया है। इसके फैसले के बाद इन्हें मिलने वाला महंगाई भत्ता अब 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो गया है।
इस बात की उम्मीद पहले से ही जताई जा रही थी केंद्रीय कर्मचारियों को इस बार भी 4% की बढ़ोतरी की जा सकती है। अब मोदी सरकार के इस फैसले से देश के करीब 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को फायदा होगा और उनकी मासिक वेतन और पेंशन में जोरदार बढ़ोत्तरी होगी।
42% से बढ़कर 46% हुआ महंगाई भत्ता
लंबे समय से लगभग एक करोड़ केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स इस ऐलान का इंतजार कर रहे थे। आज मोदी सरकार द्वारा सेंट्रल कर्मचारी के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद अब ये 46 फीसदी हो गया है। इसका लाभ उन्हें 1 जुलाई 2023 से जोड़ कर मिलेगा। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी होने के बाद कर्मचारियों की सैलरी में भी उछाल देखने को मिलेगा।
4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद कितनी बढ़ेगी सैलरी
ऐलान के बाद देश के एक करोड़ से अधिक कर्मचारी और पेंशनर्स को काफी मदद मिलेगी। बढ़ती महंगाई का मुकाबला करने के लिए सरकार हर छह महीने में डीए/डीआर दर में संशोधन करती है। इस संशोधन के बाद न्यूनतम वेतन कैटेगरी वालों की मासिक बढ़ोतरी 8280 रुपये हो जाएगी। वहीं बात 56900 रुपये के अधिकतम बेसिक पे वाले कर्मचारियों की करें तो बढ़ोतरी के बाद उनकी सैलरी में मासिक वृद्धि 26174 रुपये हो सकती है।
+ There are no comments
Add yours