3 शातिर चोरों को पुलिस ने किया अरेस्ट।
पकड़े गए आरोपी बैटरी रिक्शा की बैटरियां करते थे चोरी।
आए दिन पुलिस को बैटरी चोरी होने की मिल रही थी सूचना।
पुलिस पिछले कई दिनों से इस गैंग की कर रही तलाश।
गिरफ्त में आए आरोपियों की ब्रजेश गुप्ता, दीपू कश्यप व मोनू सिंह के रूप में हुई पहचान।
गैंग के सरगना ब्रजेश गुप्ता पर पूर्व में भी है कई मुकदमे दर्ज।
पुलिस ने आरोपियों को दबोचने के साथ चोरी की 4 बैटरी व घटना में शामिल ई रिक्शा किया बरामद।
SHO ठाकुरगंज श्रीकांत राय के नेतृत्व में ठाकुरगंज पुलिस टीम ने आरोपियों को किया अरेस्ट।।
तस्वीर न्यूज़ से समीर खान मुन्ना की खास रिपोर्ट
+ There are no comments
Add yours