RBI महात्मा गांधी ‘नई’ श्रृंखला में जल्द नए नोट करेगा जारी,
RBI के मुख्य महाप्रबंधक पुनीत पंचोली ने दी जानकारी,
कहा-‘नए नोटों पर RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा के होंगे हस्ताक्षर,
नए नोटों का डिजाइन मौजूदा महात्मा गांधी ‘नई’ श्रृंखला के नोटों के समान ही होगा,
नए नोट का रंग, पैटर्न और सुरक्षा विशेषता वर्तमान नोट के अनुरूप ही रहेगी,
100 और 200 के नए नोट आने पर भी पुराने नोट रहेंगे प्रचलन में,
यह कदम नकदी की आपूर्ति को बनाए रखने सहित,
बैंकिंग प्रणाली में स्थिरता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है’

+ There are no comments
Add yours