अनुज कुमार सिंह तोमर
बदायूं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ डा0 बृजेश कुमार सिंह के आदेशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम एंव वाछिंत अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री के0के0 सरोज के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी सहसवान श्री कर्मवीर सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सहसवान श्री राजेन्द्र बहादुर सिंह व थाना सहसवान पुलिस बल द्वारा आज दिनांक 22.03.2025 को मु0अ0सं0 126/25 धारा 87/64(1) BNS 2023 थाना सहसवान के वाँछित अभियुक्त सलमान पुत्र इकबाल निवासी ग्राम भवानीपुर खल्ली थाना सहसवान जिला बदायूँ को गिरफ्तार किया ।
दिनांक 19.03.2025 को थाना सहसवान क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बसौलया निवासनी 16 वर्षीय युवती के साथ अभियुक्त सलमान उपरोक्त द्वारा बहला फुसलाकर अपने पास बुलाना तथा उसके साथ गलत काम करने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई जिसके सम्बन्ध में थाना सहसवान पर मु0अ0सं0 126/2025 धारा 137(2)/87/65(1) BNS 2023 व 3/4(2) पोक्सो एक्ट घटनास्थल जंगल ग्राम भज्जी की मढैय्या गेहूँ का खेत बनाम सलमान पुत्र इकबाल निवासी ग्राम भवानीपुर खल्ली थाना सहसवान जनपद बदायूँ पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना व0उ0नि0 श्री सुरेन्द्र सिंह के सुपुर्द हुई। विवेचनात्क कार्यवाही के अन्तर्गत साक्ष्य संकलन करते हुए तथा सुरागरसी व पतारसी से अभियुक्त सलमान उपरोक्त को कमनपुर तिराहे से अपनी पुलिस टीम के सहयोग से पुलिस हिरासत में लिया गया । विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

+ There are no comments
Add yours