अनुज कुमार सिंह तोमर
बदायूं डॉ बृजेश कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना उझानी पुलिस द्वारा अभियान के दौरान थाने पर पंजीकृत मु०अ०स०-107/2025 धारा 115(2),117(2),352, 351(2),109 BNS से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त (मुख्य आरोपी) प्रवेश पुत्र पप्पू चौहान निवासी ग्राम भट्टानगला कछला थाना उझानी जनपद वदायूँ को दिनांक 21.03.2025 की रात्रि 22.10 बजे कछला में सहसवान रोड पर नल वाले बाबा के मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया गया।

+ There are no comments
Add yours