पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई की देखने में पुलिस लाइन मंडी समिति बहजोई में चलाए जा रहे पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की मीटिंग का किया गया आयोजन

1 min read

पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई की देखने में पुलिस लाइन मंडी समिति बहजोई में चलाए जा रहे पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की एक मीटिंग पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉक्टर प्रदीप कुमार की देखरेख में सुबह 10:30 बजे संपन्न हुई जिसमें पति-पत्नी के मध्य हुए आपसी पारिवारिक विवादों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित करने का प्रयास किया गया जहां 124 पत्रावलियों को सुनने के लिए लगाया गया था जहां 64 परिवार ही पूर्ण रूप से उपस्थित हुए शेष पत्रावियों में अग्रिम तिथी दी गई। जहां सात परिवारों को मिलाया गया तथा दो पत्रावलियों में विधिक कार्यवाही करने की संतुति की गई एवं 9 पत्रावली आवेदक द्वारा बल न देने अथवा न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण बंद की गई कुल 18 पत्रावलियों का निस्तारण किया गया इस अवसर पर महिला सेल प्रभारी इंस्पेक्टर पूनम आनंद तथा काउंसलर अखिलेश अग्रवाल विधिक परामर्शदाता काउंसलर लव मोहन वार्ष्णेय एडवोकेट तथा काउंसलर कंचन माहेश्वरी बबीता शर्मा श्वेता गुप्ता सीमा आर्य तथा हेड कांस्टेबल रश्मि गहलोत,उषा, शहजाद मलिक आदि लोग उपस्थित रहे।
संभल/चंदौसी से अखिलेश कुमार की रिपोर्ट

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours