प्रतीक जायसवाल वाराणसी रिपोर्टर
वाराणसी। नई सुबह एक उम्मीद सामाजिक संस्था के द्वारा सराय सुरजन वार्ड में स्थित शंभो माता मंदिर में विधवा और बुजुर्ग महिलाओं के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्था अध्यक्ष ममता जी ने बताया कि हर वर्ष संस्था के द्वारा बस्तियों में महिलाओं के साथ होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है कार्यक्रम के दौरान विधवा, बुजुर्ग , तथा असहाय महिलाओं के जीवन में रंग भरने की कोशिश की जाती है ताकि कि यह महिलाएं अपने जीवन में हमेशा खुश रहें और आगे बढ़े। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओं ने एक दूसरे को अबीर लगाकर , गले मिलकर ,गाना गाकर तथा नृत्य करके बड़ी धूम-धाम से होली मिलन कार्यक्रम मनाया । संस्था की वालंटियर किरन देवी जी ने उपस्थित सभी महिलाओं को गुझिया, पापड़, मिठाई , आदि भी बांटे । कार्यक्रम के दौरान हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्म की महिलाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर ,गले मिलकर होली और ईद की ढेर सारी शुभकामनाएं दी। उपस्थित सभी महिलाओं को विजय कुमार जी ने बताया कि हर जाति- धर्म के लोगों को अपने त्यौहार मिलकर के मनाने चाहिए ,ताकि हमारे देश में भाईचारा और एकता बढ़ सके क्योंकि हमारे भारत की पहचान अनेकता में एकता है और इसी को ध्यान में रखते हुए हम सभी को होली, दीपावली, ईद ,यह सभी त्योहार मिलकर बड़े धूम-धाम से मनाना चाहिए ।*
*इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के विजय कुमार (समाज सेवक) मोहम्मद अनीस , रवि कुमार, अमन गौंड , रामबाबू गुप्ता , मंगलेश्वर प्रसाद , तथा सूरजपाल ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया । कार्यक्रम के दौरान किरन देवी, शिवानी ,शबाना, जैनब खातून उर्मिला देवी समित देवी बसंती मुन्नी देवी प्रमिला देवी निर्मला देवी प्रिया रानी लालती देवी रेशमा देवी पिंकी देवी हीरामणि देवी प्रभावती नीतू,राधा, निशा ,दिव्या,आदि महिलाएं उपस्थित रही ।

+ There are no comments
Add yours