आज शहीद दिवस के अवसर पर एनएसयूआई बीएचयू इकाई और एआईपीसी ने अस्सी क्षेत्र में एक परिचर्चा आयोजित कर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान को याद किया।
कार्यक्रम की शुरुआत भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के चित्र पर दीपांजलि और माल्यार्पण करके किया गया इसके बाद वहां उपस्थित सभी लोगों ने पुष्प अर्पित कर तीनों क्रांतिकारियों को नमन किया।
सभा के दौरान उपस्थित लोगों ने भगत सिंह की फांसी और उस दौरान समकालीन राजनेताओं की भूमिका पर फैले हुए दुष्प्रचारों के विषय में अपनी बात रखी। वक्ताओं ने बताया कि जब आरएसएस नफरत की राजनीति में मशगूल था, उस वक्त आसफ अली भगत सिंह के पक्ष में केस लड़ रहे थे, गांधी उनकी फांसी रुकवाने के लिए तत्कालीन वायसराय इरविन को पत्र लिख रहे थे।
इस दौरान डॉ शार्दुल चौबे, डॉ अवधेश सिंह, डॉ पंकज सिंह, ओम सिंह, डॉ धनंजय सुग्गू, डॉ विकास सिंह, स्वीटी, अंकिता, बबीता, प्रियदर्शन मीणा,धर्मेंद्र पाल, राहुल,प्रिंस और सुमन उपस्थित थे।

+ There are no comments
Add yours