वाराणसी। कैथी गांव को उजाड़कर बन रही फोरलेन सड़क के संबंध में कांग्रेस पार्टी के विधि प्रकोष्ठ ने पांच अहम बिंदुओ पर आर टी आई के तहत सरकार और स्थानीय प्रशासन से जवाब मांगा है । कैथी गांव में एन एच 31 से बाबा मार्कण्डेय महादेव मंदिर तक 1.5 किलोमीटर की फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है । सड़क निर्माण के जद में कैथी गांव में सैकड़ों घर आ रहें हैं, जिसको गिराने के लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का फरमान जारी हो गया है और कुछ लोगों के खाते में मकान का मात्र सर्किल रेट का दो गुना मुआवजा डाल कर मकान गिराने के लिए मौखिक रूप अधिकारियों द्वारा कहा जा रहा है जबकि कोई नोटिस नहीं दी जा रही है, साथ में सड़क की चौड़ाई को लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी उहापोह की स्थिति बनाई जा रही है। कभी अधिकारी कहते हैं कि रोड 43 फूट बनेंगी कभी कहते हैं कि 67 फूट रोड बनेंगी तो कभी कहते हैं कि सड़क के बाद दोनों तरफ नाला बनेगा।
कैथी गांव को उजाड़कर बन रही फोरलेन सड़क से कैथी गांव के लोगों में रोष है । इस प्रस्तावित सड़क को लेकर ग्रामीणों द्वारा कई दफा विरोध भी हुआ है, लेकिन ग्रामीणो की कोई सुनवाई नहीं हुई । गांव के लोग जनप्रतिनिधि क्षेत्रीय विधायक टी राम तथा पूर्व सांसद महेंद्र नाथ पाण्डेय जी से कैथी गांव बन रही सड़क की चौड़ाई कम करने और नहर से होते हुए एक अलग मार्ग जो एन एच 31 से मार्कण्डेय महादेव मंदिर तक जाता है को बनवाने का प्रस्ताव दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई । कांग्रेस पार्टी ने सड़क को लेकर दिनांक 25 .6 .24 को एक ज्ञापन भी दिया था। कैथी गांव में बन रही सड़क को लेकर कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल अधिशासी अभियंता प्रांतीय निर्माण खण्ड वाराणसी से मुलाकात किया और कैथी गांव के रहने वाले ग्रामीणों की सड़क को लेकर उत्पन्न समस्या को अधिशासी अभियंता के सामने रखा और अधिशासी अभियंता के कार्यालय में आरटीआई के माध्यम से कैथी गांव में बन रही सड़क के संबंध में पांच बिंदु पर सूचना मांगी -
1- ज्ञापन दिनांक 25-6-24 जो जिलाधिकारी के माध्यम से पत्रांक संख्या 976 से आपको प्राप्त हुई उस ज्ञापन पर अब तक क्या कार्यवाही क की गई है?
2- ग्राम कैथी में पी०डब्लू० डी० की रोड की चौड़ाई कहा कहा कितनी कितनी है अभिलेखीय दस्तावेज से बताया जाय ?
3- पीडब्लूडी की जमीन के अलावा जो जमीन अधिग्रहित किया जा रहा है उसका भुगतान किस रेट से किया जा रहा है?
4- मकान जो अधिग्रहित किया जा रहा है उसका भुगतान किस रेट से किया जा रहा है?
5- कितनी चौड़ाई की रोड बनाया जाना है और कितना चौड़ाई मे
अधिग्रहण किया जा रहा है?
ज्ञापन देने के बाद जब अशोक सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कैथी गांव को उजाड़ कर बन रही फोरलेन सड़क से
पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को न जाने क्या नाजायज फायदा मिल रहा है कि वें कैथी गांव के पीड़ितों के करुण क्रंदन सुनाई नहीं दे रहा है ।

+ There are no comments
Add yours