भारतीय संस्कृति पर आधारित ‘ब्रज फैशन शो’ का तीसरा सत्र भी सफल रहा

1 min read

Tasveer News
Reporter Rajeev Singhal Mathura

भारत के शीर्ष शहर मथुरा में “द शिव प्रोडक्शन्स” की तरफ से ‘ब्रज फैशन वीक, नामक एक सुन्दर फैशन शो का आयोजन हो 21 मार्च 2025 को मथुरा के सुप्रसिद्ध होटल ‘दि मिस्टिक पाल्म’ में किया गया, जिसमें मथुरा के और भारत के कई प्रसिद्ध फैशन डिज़ाइनर्स व फैशन मॉडल्स ने अपनी कला का प्रदर्शन किया, वहीं मथुरा के चर्चित मेकअप स्टूडियो “क्वीन इन्टरनेशनल मेकअप एकेडमी” से ऋषिका गोस्वामी के टीमों द्वारा मॉडल्स का मेकअप भी किया गया, यह शो भारतीय परिधान को बढ़ावा देने के लिए किया खास तौर पर आयोजित किया गया और सभी माडल्स ने ट्रेडिशनल कपड़े पहन कर शो किया | कार्यक्रम के आयोजक एवं प्रोडक्शन के संस्थापक (शिवं पाठक ‘एस.पी शिव) का कहना है कि यह मथुरा में उनका तीसरा शो है जो कि पिछले शो से भी बड़ा और सुपरहिट रहा और उनका जो लक्ष्य था वह भी पूरा होता दिखा, साथ ही होटल के संस्थापक (राहुल अग्रवाल) ने भी इस तरह के कार्यक्रम की सराहना की व होटल के जी.एम रोशन बघेल ने भी साथ दिया | इस शो में माॅडलिन्ग एजेंसी के विशेष प्रतिनिधि में “कैलाश चांदी वर्क किंग- संजय मित्तल, 360 एडवर्टाइजिंग प्रोडक्शन- मोहित अरोड़ा, आर.एस.वाई. मीडिया से अविनाश राजपूत व ब्लूविंग्स इंटरटेनमेंट से अंशुल पाल आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा और ‘नेकी की राह’ के संस्थापक “डाॅ. गौरव शर्मा” ने भी इस कार्यक्रम में अपूर्ण सहयोग किया इन सब का कहना है कि यह शो फैशन माॅडलिन्ग उद्योग में ब्रज के माध्यम से एक बड़ा इतिहास रच रहा है टीम मेंबर में ‘स्नेहा सुनील वर्मा’ ने शो को सुन्दर बनाने के लिए काफी परिश्रम किया और बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आगरा के विधान सभा अमित चौधरी जी का भी रहना हुआ शो में श्री कृष्ण की लीलाओं को रैम्प पर दर्शाया गया व माँ काली के स्वरूप के साथ थीम भी रैम्प पर उतारा गया जिसमें बेटी बचाव एवं सुरक्षा को दर्शाया गया इसके साथ ही मथुरा और भारत के कई राज्यों से लोग इस शो को देखने के लिए भी आ आए |

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours