आज बौद्ध नगर में भीमसेवक संघ फिरोजाबाद द्वारा गौरव कुमार जिला उपाध्याय जी के नेत्रत्व में वीर शहीद भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु जी की शहादत पर उनको नमन किया और उनको कैंडल! जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की इस दिवस पर आगरा मंडल अध्यक्ष मोनू सिंह ने कहा भगत सिंह के विचार केवल हिंसा तक सीमित नहीं थे। वे एक विचारक, लेखक और दार्शनिक भी थे। उन्होंने कहा था, “क्रांति का मतलब केवल खून-खराबा नहीं है। क्रांति का अर्थ है समाज में बदलाव लाना।” उनका मानना था कि आजादी केवल अंग्रेजों से मुक्ति नहीं है, बल्कि समाज में समानता, न्याय और बंधुत्व की स्थापना करना है। और भगत सिंह जी ने कहा था वे मुझे मार सकते हैं, लेकिन वे मेरे विचारों को नहीं मार सकते। वे मेरे शरीर को कुचल सकते हैं, लेकिन वे मेरी आत्मा को कुचलने में सक्षम नहीं होंगे।” “मरकर भी मेरे दिल से वतन की उल्फत नहीं निकलेगी, मेरी मिट्टी से भी वतन की ही खुशबू आएगी।” “बम और पिस्तौल क्रांति नहीं करते। भीम सेवा संघ फिरोजाबाद की समस्त टीम वीर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करती है ऐसे महापुरुषों से हमें सिख लेनी चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए
उपस्थित रहे …….
राजेश कुमार बंटी भाई ध्रुव गौतम पुष्पेंद्र विनोद कुमार काजू गौरव प्रशांत बब्लू विमल चंद्रा आदि लोग रहे।

+ There are no comments
Add yours